KhabriBaba
Bollywood

कार्तिक आर्यन को नहीं करना आता था Kiss, एक शॉट के लिए देने पड़े 37 रीटेक…जानें किसके साथ था सीन

Reading Time: 2 minutes

Kartik Aaryan Kissing: कार्तिक आर्यन ने क़ुबूल किया था कि उन्हें किस करना नहीं आता था, इसलिए शूटिंग के दौरान किस सीन करते हुए उन्हें 37 रीटेक करने पड़े थे.

कार्तिक आर्यन को नहीं करना आता था Kiss, एक शॉट के लिए देने पड़े 37 रीटेक...जानें किसके साथ था सीन

Kartik Aaryan Kissing Scene: बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान रखने वाले कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म शहजाता को लेकर चर्चा में हैं. बॉलीवुड के बुरे दौर में बीच में कार्तिक सुपरस्टार बनकर उभरे हैं. कार्तिक की पिछली फिल्म भूल भूलैया 2 ने जबरदस्त कमाई की थी और बॉक्स ऑफिस पर उसके बाद कई सारी बड़ी बजट कि फिल्में गिर गई हैं. ऐसे में कार्तिक आर्य़न की मार्केट में डिमांड भी जमकर बढ़ी हैं. इस वक्त कार्तिक आर्यन से जुड़ी कोई ना कोई बात खबरों में आ ही जाते हैं, ऐसे में अब उनकी एक पुरानी फिल्म से जुड़ा किस्सा सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें वो किसिंग सीन को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं.

दरअसल कुछ दिन पहले अपने एक इंटरव्यू में कार्तिक आर्यन ने क़ुबूल किया था कि उन्हें किस करना नहीं आता था. इसलिए एक फिल्म की शूटिंग के दौरान किस सीन करते हुए उन्हें 37 रीटेक करने पड़े थे, लेकिन किस सीन परफेक्ट हो ही नहीं पा रहा था. ये किस्सा है उनकी फिल्म कांची द अनब्रेकेबल का और इसके डायरेक्टर थे सुभाष घई थो जो हर बार कार्तिक के किस को रिजेक्ट करे दे रहे थे. कार्तिक के सामने उस वक्त अभिनेत्री मिष्ठी थीं. 

फिल्मफेयर के साथ बातचीत के दौरान कार्तिक आर्यन  ने बताया था, फिल्म के एक सीन में सुभाष जी पैशनेट वाला किस चाहते थे और मुझे किस करना आता नहीं था. मैं उनसे पूछने वाला था कि सर आप ही करके दिखा दो कि कैसे करना है? मैंने कभी सोचा नहीं था कि किसिंग सीन इतनी बड़ी सरदर्दी होगी. उस दिन हम लवर्स की तरह बर्ताव कर रहे थे. आखिरकार, हमने वैसा ही शॉट दिया जैसा सुभाष जी चाहते थे और वह खुश हो गए’. कार्तिक आर्यन ने बताया कि उन्हें मिष्टी के साथ ये एक सीन करने में 37 रीटेक देने पड़ गए थे.

Related posts

Baby boy for Arjun Rampal and Gabriella

Devender Mahto

Madhuri’s family vacation in Italy

Devender Mahto

Box office: Article 15 gets decent opening

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More