KhabriBaba
India

कांग्रेस ने शुरू किया ‘भारत जोड़ो’ अभियान, AAP नेता का दावा- हमारी तस्वीर चुरा ली

Reading Time: 2 minutes

कांग्रेस पार्टी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर 5 सितंबर को 32 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेगी।

कांग्रेस पार्टी की तरफ से 23 अगस्त को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का लोगो और कैंपेन लॉन्च किया गया। यह यात्रा सात सितंबर से शुरू होने वाली है। वरिष्ठ नेता जयराम रमेश और दिग्विजय सिंह ने इस यात्रा का लोगो और स्लोगल के साथ ही लोगों से जुड़ने के लिए एक वेबसाइट भी लॉन्च की है। हालांकि इस कैंपेन में उपयोग की गई एक तस्वीर को लेकर आप विधायक ने कांग्रेस की खिंचाई की है। 

आप नेता ने लगाया तस्वीर चुराने का आरोप

दरअसल कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर शेयर कर लिखा गया कि हम एक ऐसे भारत का सपना देखते हैं जहां कोई आवाज बंद नहीं होगी, युवा अब काम के लिए भीख नहीं मांगेंगे। अर्थव्यवस्था खराब नहीं होगी, विविधता का जश्न मनाया जाएगा और समानता सुनिश्चित की जाएगी। इस ट्वीट के साथ एक तस्वीर शेयर की गई जिसमें कुछ युवा दिखाई दे रहे हैं। आप विधायक नरेश बालियान का दावा है कि ये आप के कार्यकर्ता है।

तस्वीर को लेकर कांग्रेस पर कसा तंज

नरेश बालियान ने ट्वीट कर लिखा कि बताइये ये कांग्रेस का मुख्य ट्विटर हैंडल है। जिस फोटो को इन्होंने डाला है, ये आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का फोटो है। इनके पास अपनी फोटो तक नहीं है। फोटो भी ये आम आदमी पार्टी का ही इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में पप्पू पास होगा? फोटो तक अपना नहीं लगाते? इस पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है।

Related posts

Mask-less? Sweep roads if you won’t pay fine in Mumbai

Devender Mahto

India condemns ‘targeted killing’ of Sikh man in Pak

Devender Mahto

Juhi Kore Letter: ऑक्सफोर्ड से ग्रेजुएट लड़की बनी चर्चा का विषय, दादाजी के संघर्षों पर लिखा भावुक खत

Pooja Wanshi

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More