KhabriBaba
India

एक क्लिक में पढ़िये ट्रैवल की खबरें और जानिये कहां-कहां घूम सकते हैं आप

Reading Time: 5 minutes

हर कोई चाहता है कि वह दुनिया की सबसे बेस्ट डेस्टिनेशंस की सैर करे. अच्छी से अच्छी जगहों को देखें और वहां खुद को एक्सप्लोर करें. यहां हम आपको बस एक क्लिक के जरिए बता रहे हैं कि आप कहां-कहां घूम सकते हैं. एक क्लिक के जरिए दिनभर की ट्रैवल की खबरों को पढ़कर आप यह जान सकते हैं कि कहां-कहां घूमा जा सकता है.

हर कोई चाहता है कि वह दुनिया की सबसे बेस्ट डेस्टिनेशंस की सैर करे. अच्छी से अच्छी जगहों को देखें और वहां खुद को एक्सप्लोर करें. यहां हम आपको बस एक क्लिक के जरिए बता रहे हैं कि आप कहां-कहां घूम सकते हैं. एक क्लिक के जरिए दिनभर की ट्रैवल की खबरों को पढ़कर आप यह जान सकते हैं कि कहां-कहां घूमा जा सकता है.
Also Read – 772 साल पुराना है कोणार्क सूर्य मंदिर, नदी में कूदकर कारीगर ने दे दी थी जान, 7 घोड़े व 12 पहियों का यह है रहस्य

सिक्किम के इस ट्रैक को पार करने में लगते हैं 9 दिन

सिक्किम के कंचनजंगा पर्वत के बेस पर स्थित ग्रीन लेक ट्रैक (The Green Lake trek Sikkim) बेहद शानदार है. इसे दुनिया के मुश्किल ट्रैकों में गिना जाता है. यह ट्रैक जेमू ग्लेशियर पर 500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इस बर्फिले ट्रैक को पार करना काफी मुश्किल होता है. ट्रैकिंग के शौकीन लोगों के लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है. इस स्थान से ट्रैकर्स हिमालय की सबसे ऊंची और बर्फिली भव्य चोटियों को देख सकते हैं और इस ट्रैक को पार करते हुए एक रोमांचक अनुभव ले सकते हैं. Also Read – जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में घूमिये ये 3 जगहें, देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी यहां आते हैं टूरिस्ट

ऐसा भी नहीं है कि सिक्किम के इस हिस्से की यात्रा सभी टूरिस्ट करते हैं. बेहद कम ट्रैकर्स की इस दुर्गम यात्रा पर जाते हैं. ग्रीन लेक ट्रैक बेहद चुनौतीपूर्ण ट्रैक है. इस ट्रैक को ग्रीष्म ऋतु में ही पार किया जा सकता है, क्योंकि सर्दियों में इस ट्रैक पर इतनी बर्फ और ठंड होती है कि ट्रैकर्स के लिए इसे पार करना संभव नहीं है.  विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें. Also Read – 119 साल बाद नागालैंड को मिला दूसरा रेलवे स्टेशन, जिस गांव में खुला वहां के बारे में सबकुछ जानिये

सिर्फ 5 हजार रुपये में घूमिये उत्तराखंड की ये 3 खूबसूरत जगहें

अगर आप लंबे वक्त से घूमने नहीं गये हैं और खुद को तनाव में महसूस कर रहे हैं, तो फौरन अपना लैपटॉप बंद कीजिये और ऑफिस से छुट्टी लेकर कुछ दिन पहाड़ों की वादियों की सैर कर आइये. इससे न सिर्फ आप रिफ्रेश महसूस करेंगे बल्कि आपको भीतर से एनर्जी भी महसूस होगी. जब हम लंबे वक्त से एक ही तरह का काम करते रहते हैं, तो कई बार भीतर से थक जाते हैं और ऐसे में ट्रैवलिंग बेहद जरूरी हो जाती है. ऐसे वक्त में यात्राएं हमारे मानसिक स्वास्थ्य और मन की थकान को दूर कर हमें ऊर्जावान बनाती हैं. वैसे भी जब हम किसी पहाड़, नदी, झरने, हरियाली और वादियों को करीब से देखते हैं, तो मन और मस्तिष्क में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और हमारी रचनात्मकता भी बढ़ती है. इसलिए ही यहां आपसे कहा जा रहा है कि आप अगर ऐसी स्थिति में हैं, तो फौरन अपना लैपटॉप बंद करिये और छुट्टी लेकर उत्तराखंड की ये 3 जगहें घूम आइये.

उत्तराखंड की ये 3 सबसे खूबसूरत जगहों को आप सिर्फ 5 हजार रुपये में घूम लेंगे. ये जगहें चौकोरी, लैंसडाउन और अल्मोड़ा हैं. यहां की वादियों और प्रकृति के बीच आप खुद को तनावमुक्त और सुकून में महसूस करेंगे. प्रकृति न सिर्फ हमें सुकून और शांति प्रदान करती है बल्कि हमारे मन के आवेगों को भी शांत करती है.  इस बजट में इन जगहों को घूमने के लिए आपको उत्तराखंड परिवहन की बस में सफर करना होगा और बेहद सस्ता रूम लेकर रहना होगा ताकि आपके ज्यादा पैसे खर्च न हो. विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें.

सितंबर में घूमिये लेह और लद्दाख, IRCTC के इन 4 पैकेज का उठाइये लाभ

अगर आप सितंबर में लेह और लद्दाख घूमने का टूर बना रहे हैं, तो आईआरसीटीसी आपके लिए कई शानदार पैकेज लाई है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) सितंबर के लिए लेह-लद्दाख का सुपर स्पेशल टूर पैकेज पेश कर रहा है. यह पैकेज 6 रात और 7 दिन का है, जिसमें सैलानियों को कई सुविधाएं मिलेंगी. इस टूर पैकेज के जरिए टूरिस्ट लेह, नुब्रा, शाम घाटी, पैंगोंग और तुरतुक की सैर कर सकेंगे. आइये इन टूर पैकेज के बारे में जानते हैं.

यह टूर पैकेज 6 रात और 7 दिन का है. इस टूर पैकेज में सैलानियों को कोलकाता से दिल्ली और फिर लेह तक ले जाया जाएगा. वापसी में सैलानी दिल्ली के रास्ते कोलकाता लौटेंगे. इस टूर पैकेज में यात्री लेह, शाम घाटी (Sham Valley), नुब्रा, पैंगोंग और तुरतुक देख सकेंगे. इस टूर पैकेज के लिए टिकट 11 सितंबर से 17 सितंबर, 17 सिबंर से 23 सितंबर, 23 सितंबर से 29 सितंबर के लिए उपलब्ध हैं. सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए इस पैकेज की कीमत 47600 रुपये है. विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें.

Related posts

दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर; 2023 में बनकर होगा तैयार, 100 मिलियन डॉलर होंगे खर्च, जानिये सबकुछ

Pooja Wanshi

Maha govt calls for low-key Ganeshotsav celebrations

Devender Mahto

Rahul visits riot-hit areas, says hate won’t benefit ‘Bharat Mata’

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More