KhabriBaba
International

वो 10 आविष्कार जिन्होंने दुनियाभर में बदल दी लोगों की जिंदगी

Reading Time: 4 minutes
किसी भी चीज का आविष्कार आसान नहीं होता. कई बार तो ये किसी के दिमाग में भी नहीं होता कि ऐसी कोई चीज दुनिया में बन सकती है, जो देखते ही देखते दुनिया को बदल देगी. पिछले कुछ तमाम ऐसे आविष्कार हुए हैं, लेकिन इनमें से कुछ ऐसे थे, जिनका असर व्यापक तौर पर दुनिया और उसमें रहने वाले लोगों की जिंदगियों पर पड़ा.
 टैबलेट के तौर पर दवाइयां - पहले दवाइयों का मतलब केवल और केवल लिक्विड फॉर्म ही होता था लेकिन आज के समय में जिस कैप्सूल और दवाइयों के रूप में हम दवाइयां ले रहे हैं, उसकी कल्पना को साकार करने का श्रेय जाता है अमेरिका के विलियम उपजॉन को. विलियम मिशीगन यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट थे. उन्होंंने 1875 में दवाइयों के लि‍क्विड फॉर्म पर रिसर्च करना शुरू की. बाद में मरीज को दवा देने के सबसे बेहतरीन विकल्प को खोज निकाला. दुनिया को मेडिसिन के रूप में पिल्स् विलियम की ही देन है.

टैबलेट के तौर पर दवाइयां – पहले दवाइयों का मतलब केवल और केवल लिक्विड फॉर्म ही होता था लेकिन आज के समय में जिस कैप्सूल और दवाइयों के रूप में हम दवाइयां ले रहे हैं, उसकी कल्पना को साकार करने का श्रेय जाता है अमेरिका के विलियम उपजॉन को. विलियम मिशीगन यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट थे. उन्होंंने 1875 में दवाइयों के लि‍क्विड फॉर्म पर रिसर्च करना शुरू की. बाद में मरीज को दवा देने के सबसे बेहतरीन विकल्प को खोज निकाला. दुनिया को मेडिसिन के रूप में पिल्स् विलियम की ही देन है.

 एटीएम -  कभी बैंकों में अपने ही पैसे निकालने के लिए लंबी लाइन लगाने के चक्कर में दुनिया अपना बहुत सा समय जाया करती थी, लेकिन आज एटीएम यानी की ऑटोमेटिक टेलर मशीन के अविष्कार ने पूरी दुनिया में पैसे के हस्तांत्रण को आसान बना दिया है. इस जादुई मशीन के  अविष्कार का श्रेय जाता है जैम्स गुड फेलो को। ब्रिटेन के रहने वाले फेलो एटीएम के साथ ही एटीएम पिन के भी जनक माने जाते हैं उनके इस अविष्कार ने पूरी दुनिया बदल दी.

एटीएम –  कभी बैंकों में अपने ही पैसे निकालने के लिए लंबी लाइन लगाने के चक्कर में दुनिया अपना बहुत सा समय जाया करती थी, लेकिन आज एटीएम यानी की ऑटोमेटिक टेलर मशीन के अविष्कार ने पूरी दुनिया में पैसे के हस्तांत्रण को आसान बना दिया है. इस जादुई मशीन के  अविष्कार का श्रेय जाता है जैम्स गुड फेलो को। ब्रिटेन के रहने वाले फेलो एटीएम के साथ ही एटीएम पिन के भी जनक माने जाते हैं उनके इस अविष्कार ने पूरी दुनिया बदल दी.

फ्लश टॉयलेट : आज जबकि हमारे देश में शौचालय निर्माण एक आंदोलन का रूप लेने जा रहा है, ऐसे में सर जॉन हैरिंगटन ऐसे व्यक्ति रहे, जिन्होंने 1596 में पहला फ्लश टॉयलेट बनाया. उनके इस अविष्कार ने पूरी दुनिया में एक क्रांति कर दी. आज भी जो फ्लश टॉयलेट का इस्ते माल किया जा रहा है, वह उनकी ही देन है. कमाल की बात है कि पिछले सौ सालों में भी फ्लश टॉयलेट में बहुत ज्यादा परिवर्तन नहीं हुए.

 चॉकलेट - जिस चॉकलेट को हम हर शॉप और छोटी मोटी दुकान में आज देखते हैं, उसे हर एक व्यक्ति तक पहुंचाने का श्रेय जाता है ब्रिटेन के जॉसेफ फ्रे को. उन्हों ने न केवल चॉकलेट को हॉर्ड फॉर्म में तब्दील किया, बल्कि कोका बटर को पहली बार सॉलिड चॉकलेट में बदला. पहली चॉकलेट उन्होंने 1847 में बनाई. उनके इस अविष्कार से पहले चॉकलेट एक बहुत ही महंगी वस्तुमानी जाती थी, और उसे केवल अमीर लोग ही खा सकते थे.

चॉकलेट – जिस चॉकलेट को हम हर शॉप और छोटी मोटी दुकान में आज देखते हैं, उसे हर एक व्यक्ति तक पहुंचाने का श्रेय जाता है ब्रिटेन के जॉसेफ फ्रे को. उन्हों ने न केवल चॉकलेट को हॉर्ड फॉर्म में तब्दील किया, बल्कि कोका बटर को पहली बार सॉलिड चॉकलेट में बदला. पहली चॉकलेट उन्होंने 1847 में बनाई. उनके इस अविष्कार से पहले चॉकलेट एक बहुत ही महंगी वस्तुमानी जाती थी, और उसे केवल अमीर लोग ही खा सकते थे.

 मॉर्डन कंप्यूटर प्रोग्रामिंग - वैसे कंप्यूटर ने तो पूरी दुनिया ही बदल दी, लेकिन मॉर्डन टेक्नॉलॉजी में जिस सी प्रोग्रामिंग और यूनिक्सी का अविष्का्र किया उसका श्रेय जाता है डेनिस रिची को. डेनिस ने इस प्रोग्रामिंग से कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की दुनिया में क्रांति ला दी. उनकी कंप्‍यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का आज भी मॉर्डन सिस्टम में प्रयोग हो रहा है. हालांकि उनके अविष्कार में लगातार अपडेशन होता रहा, लेकिन बेसिस्‍क आज भी उनके ही यूज में आ रहे हैं.

मॉर्डन कंप्यूटर प्रोग्रामिंग – वैसे कंप्यूटर ने तो पूरी दुनिया ही बदल दी, लेकिन मॉर्डन टेक्नॉलॉजी में जिस सी प्रोग्रामिंग और यूनिक्सी का अविष्का्र किया उसका श्रेय जाता है डेनिस रिची को. डेनिस ने इस प्रोग्रामिंग से कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की दुनिया में क्रांति ला दी. उनकी कंप्‍यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का आज भी मॉर्डन सिस्टम में प्रयोग हो रहा है. हालांकि उनके अविष्कार में लगातार अपडेशन होता रहा, लेकिन बेसिस्‍क आज भी उनके ही यूज में आ रहे हैं.

Related posts

50MP कैमरे वाले Realme फोन पर 5 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट, 10 अगस्त तक ऑफर

Pooja Wanshi

Af-Pak fan clashes: ICC to beef up security

Devender Mahto

Refund full fee of students who cancel admission before Oct 31: UGC to higher education institutions

Pooja Wanshi

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More