KhabriBaba
India

राजस्‍थान : एडवोकेट की सुसाइड मामले में थाना इंचार्ज समेत 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Reading Time: 3 minutes

गंगानगर के घड़साना कस्बे में वकील विजय सिंह झोरड़ ने सोमवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी

राजस्‍थान : एडवोकेट की सुसाइड मामले में थाना इंचार्ज समेत 7 पुलिसकर्मी  सस्पेंड
गंगानगर के घड़साना कस्बे में वकील विजय सिंह झोरड़ ने सोमवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. (फोटो प्रतीकात्मक)

जयपुर: राजस्‍थान के घड़साना कस्बे में एक वकील द्वारा कथित तौर पर आत्महत्या किए जाने के मामले में थानाधिकारी सहित सात पुलिसकर्मियों को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया. वकील के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसने पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की.

गंगानगर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि सात पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का फैसला बीती देर रात लिया गया। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद वकील का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. 

घड़साना कस्बे में वकील विजय सिंह झोरड़ ने सोमवार को अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. वकील के परिजनों ने आरोप लगाया है कि मादक पदार्थ के खिलाफ आवाज उठाने के लिए उसे स्थानीय पुलिस द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था. 

परिजनों ने शव लेने से इनकार करते हुए आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में राज्‍य में अनेक शहरों और कस्बों में अधिवक्ताओं ने सोमवार को प्रदर्शन किया. कुछ स्थानीय विधायक थाने के सामने धरने पर बैठे.

गंगानगर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने कहा, “सात पुलिसकर्मियों को कल रात निलंबित कर दिया गया, जिसके बाद परिवार के सदस्य शव लेने के लिए राजी हो गए हैं.”

निलंबित पुलिसकर्मियों में घड़साना के थानाधिकारी मदन लाल, निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, दो उप निरीक्षक, एक सहायक उप निरीक्षक, एक हेड कांस्‍टेबल और एक कांस्टेबल शामिल हैं. सुरेंद्र सिंह को छोड़कर अन्य सभी पुलिसकर्मी घड़साना थाने के थे. सुरेंद्र सिंह दूसरे थाने में तैनात था.

गंगानगर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने कहा कि अप्रैल में विजय सिंह तीन युवकों को घड़साना थाने ले गया था और उन पर मादक पदार्थ तस्कर होने का आरोप लगाया.

एसपी शर्मा के अनुसार, तीनों के पास से कोई मादक पदार्थ बरामद नहीं हुआ, लेकिन उन्हें भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया और फिर रिहा कर दिया गया. बाद में युवकों ने आरोप लगाया कि अधिवक्ता और अन्य ने उनसे मारपीट की और एक ऐप के जर‍िए 8000 रुपए की जबरन वसूली की. इसके बाद अधिवक्ता व अन्य लोग थाने पहुंचे और फिर युवकों की गिरफ्तारी की मांग की और अन्य लोगों के साथ हंगामा किया.

भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा , जिसमें 18 अप्रैल को विजय सिंह घायल हो गए थे. विजय सिंह ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ मारपीट करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई, जबकि अनुसूच‍ित जा‍त‍ि समुदाय के तीन युवकों ने विजय सिंह के खिलाफ एससी/एसटी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामलों की जांच राजस्थान पुलिस के व‍िशेष समूह (एसओजी) द्वारा की जाएगी.

Related posts

Bank Holidays September 2022 : सितंबर में आठ दिन बंद रहेंगे बैंक, इसमें नियमित छुट्टियां नहीं हैं शामिल

Pooja Wanshi

LAC standoff: IAF chief lauds ‘air warriors’ for prompt response

Devender Mahto

CBSE cuts chapters on citizenship, DeMo, secularism to reduce syllabus

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More