KhabriBaba
Crime

पत्‍नी बोली – तलाक दे दो, वरना तुम्‍हारे सामने 10 पुरुषों से बनाऊंगी अवैध संबंध, भड़का पति हैवानियत पर उतरा, पार की हदें

Reading Time: 3 minutes
पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है।
wife murder in Bemetara district बेमेतरा जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। तलाक मांग रही पत्नी ने पति के सामने 10 गैर मर्दों से संबंध बनाने की चेतावनी दे डाली जो पति को नागवार गुजरी। पति हैवानियत पर उतर आया और हदें पार कर डालीं।

बेमेतरा, जागरण नेटवर्क। छत्‍तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। तलाक मांग रही पत्नी ने पति के सामने 10 गैर मर्दों से संबंध बनाने की चेतावनी दे डाली जो पति को नागवार गुजरी। पति हैवानियत पर उतर आया और हदें पार कर डालीं। गला दबाकर हत्या के बाद उसे आत्महत्या का रूप देने के लिये पत्‍नी के शव को सिलिंग पंखा में लटका दिया। इसके बाद आरोपित ने पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसने अपनी पत्नी मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेमरिया के रहने वाले 28 वर्षीय सुशील साहू ने पु‍लिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दो माह पूर्व रोजगार के सिलसिले में वह अपनी पत्नी रानी साहू के साथ लखनऊ गया था। एक दिन लखनऊ में अपनी पत्नी को किसी गैर मर्द के साथ अवैध संबंध बनाते हुए देख लिया था, जिसके कारण दोनों के बीच आपस में झगड़ा हुआ। इसके बाद दोनों लखनऊ से बेमतरा आ गए। बेमेतरा में पहुंचने के बाद सुशील ने थाना सिटी कोतवाली में तलाक संबंधी रिपोर्ट दर्ज कराई। वकील से राय लेने के बाद सुशील जब घर पहुंचा, जहां फिर उसका पत्‍नी के साथ विवाद शुरू हो गया।

जिस पर गुस्‍से में आकर आरोपित ने पत्‍नी की गला दबाकर हत्या कर दी और हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिये रानी साहू के शव को घसीटकर अपने कमरे में ले गया। इसके बाद शव के गले में साड़ी का फंदा डालकर सिलिंग पंखा में लटका दिया। जिसके बाद आरोपित ने पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी है और शव को फांसी के फंदे पर लटकाकर आया है।

आरोपित ने पुलिस को बताया कि पत्‍नी की चरित्रहीन थी। उसके दूसरे मर्दों के साथ अवैध संबंध थे। वो बोलती थी तलाक दे दो। फिर तुम्हारे सामने ही 10 पुरुषों से संबंध बनाऊंगी। इसके चलते पत्नी को मार दिया। प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपित सुशील साहू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

Related posts

Woman alleges gang rape, claims police refused to file complaint

Devender Mahto

Two held with 1.2 kg of elephant ivory in West Bengal

Devender Mahto

Kanpur: Husband commits suicide after shooting wife over family feud

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More